आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में
सूरजगढ़, आज सोमवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में निजीकरण को रोकने और राष्ट्रहित में सरकारी संस्थानों को बचाने के लिए मनजीत सिंह तंवर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने देश में हो रहे निजीकरण को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रहित में सरकारी संस्थानों को बचाने की मांग उठाई। आदर्श समाज समिति इंडिया के संरक्षक मनजीत सिंह तंवर ने कहा कि देश कोरोना वायरस के अलावा भी बहुत बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है। जिन सरकारी संस्थानों की बदौलत हमारा देश आत्मनिर्भर हुआ है। आज हमें धोखे में रखकर उन्हीं सरकारी संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है। देश की विरासत को निजी हाथों में सौंपकर देश के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। राष्ट्रहित में सरकारी संस्थानों को नीलाम होने से बचाना होगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के बाद देश में भयावह स्थिति है। लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की अमानवीय तकलीफ देखने के बाद भी सरकार कोई नीति नहीं बना पाई। सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की इस भयावह मानवीय त्रासदी के प्रति जो शर्मनाक रवैया अख्तियार किया, उसे असंवेदनशील भर कहना स्थिति की वास्तविक से मुंह फेरना होगा। इस सरकार को निर्दयी कहना भर भी नाकाफी है। देश चौतरफा रसातल में जा रहा है और इस बीच सत्ता के शीर्ष पर बैठे हुक्मरान अपनी नाकामियों को कोरोना की आड़ में अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर देश के सरकारी संस्थानों को नीलाम कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए सरकारी कंपनियों का निजीकरण करके सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है और दूसरी तरफ श्रम कानूनों को एक तरह से खत्म करके मजदूरों के शोषण पर मोहर लगा रही है। कोरोना महामारी के संकट से पहले ही भारतीय अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हो चुका था। अब कोरोना के बहाने सरकार देश की विरासत का निजीकरण कर देशवासियों के साथ बहुत बड़ा धोखा कर रही है। राष्ट्र निर्माताओं द्वारा बनाये गये सरकारी संस्थानों की वजह से हमारा देश आत्मनिर्भर हुआ है। आज उन सरकारी संस्थानों को नीलाम होने से बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय धरोहर और हमारी विरासत को किसी भी कीमत पर नीलाम होने से बचाना होगा।बैठक में वैध जयप्रकाश स्वामी, राय सिंह शेखावत, बलबीर कुमावत, धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, सुनील राजोरिया, अशोक कुमावत, मनदीप सिंह, भंवर सिंह गुर्जर, अशोक स्वामी, आदि अन्य कार्यकर्ताओं ने दूरभाष के जरिये भाग लिया।