कोरोना से मुक्ति की दुआ
श्रीमाधोपुर(महेंद्र खडोलिया) आज सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए नमाज अदा की। साथ ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं आम लोगों ने अपने-अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए नमाज अदा की तथा मुबारकबाद दी। भाईचारे का यह त्योहार नगर के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि 10 बजे शुरू हुई ईद की नमाज में नमाजियों ने अपने-अपने घरों पर रहकर सोशल डिस्टेंस में नमाज अदा कर कोरोना महामारी से देश के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी। वहीं सभी लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी। समुदाय के लोगों से पूर्व में ही सोशल डिस्टेंस में ईद मनाने और नमाज अदा करने और ईद पर एक दूसरे के घर न जाने की अपील की गयी थी। जिसका लोगों ने पालन किया। डिस्टेंस का ध्यान रख देश में फैले कोरोना महामारी को लेकर अमन और चैन की दुआ मांगी। ईद उल फितर के पावन पर्व पर कब्रिस्तान में बेजुबान पक्षियों के लिए लगाए परिंदे और चुका दान इस मौके पर गुलफाम हुसैन, इमरान कुरेशी, सलीम मैनुद्दीन कुरेशी, इसाक कुरैशी, हारून कुरेशी आदि लोगों ने मिलकर किया।