जिला कलक्टर संदेश नायक ने जारी किए दिशा-निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं तथा अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी से बचाव हेतु विभिन्न कार्यस्थलों पर नियोक्ताओं एवं श्रमिकों के लिए एडवाजयरी व दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने नियोक्ताओं को निर्देशित किया है कि वे कार्यस्थल पर स्वच्छ एवं शीतल जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। श्रमिक यदि खुले क्षेत्र (कृषि, भूमि, नरेगा इत्यादि) में कार्य करता है तो यह सुनिश्चित करें कि वे अपना चेहरा व सिर हर समय ढक कर रखें। बाह्य गतिविधियों के लिए आराम के समय की आवृत्ति एवं अवधि को बढाया जाए तथा गर्भवती महिलाओं एवं अस्वस्थ व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्यस्थल पर उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा फेस मास्क, 1 से 1.5 मीटर शारीरिक दूरी एवं हाथों को कीटाणुरहित एवं स्वच्छ रखने की आदत डाली जाये। नियोक्ता द्वारा समय-समय पर हाथ धोने हेतु साबुन व पानी की उपयुक्त व्यवस्था की जाए। बिना धोये हाथों से अपने चेहरे को नहीं छूने हेतु उन्हें सावचेत किया जाए। सफाई कर्मचारियों को सिर ढक कर, मास्क लगाकर व हाथों में दस्ताने पहने रखने चाहिए तथा समय-समय पर अच्छी तरह से हाथों को धोते रहना चाहिए। कार्यस्थल पर कार्य पूर्ण करने के पश्चात् घर पर पहुंचते ही सबसे पहले नहायें तथा अपने वस्त्रों को अच्छी तरह से धोयें एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो इसकी सूचना अपने ड्यूटी सुपरवाईजर को तुरन्त देनी चाहिए।
क्या नहीं करें – जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यस्थल पर थूकना, धूम्रपान, तम्बाकू का सेवन इत्यादि न करें तथा एक दूसरे से न तो हाथ मिलायें व न ही गले मिलें एवं अपने हाथों से विशेषकर अपने चेहरे, आंख व नाक को न छूयें। जो व्यक्ति बीमार हैं, उनके सम्पर्क में आने से बचे। यदि आप बीमार हैं तो कार्यस्थल पर नहीं जाये, घर पर ही रहें।