जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न तहसीलों में कार्यरत पश्चिम बंगाल के 223 श्रमिकों को राजकीय परिवहन की 9 बसों से सीकर भेजा गया। सीकर से हावड़ा स्टेशन हेतु रेल आज शुक्रवार को रवाना हुई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में समस्त श्रमिकों की चिकित्सकीय संवीक्षा की गई तथा जलपान की व्यवस्था कर बसों में रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चूरू से 2 बसों में 71, रतनगढ से 2 बसों में 68, सुजानगढ से 2 बसों में 40, तारानगर से एक बस में 14, सरदारशहर से एक बस में 19 एवं बीदासर से एक बस में 11 श्रमिकों को सीकर के लिए रवाना किया गया है। जिले के संंबंधित उपखण्ड अधिकारियों द्वारा श्रमिकों की लाईन लिस्टिंग व स्क्रीनिंग की कार्यवाही कर संबंधित तहसील मुख्यालय से 9 बसों के जरिये आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे श्रमिकों को सीकर भिजवाया गया। कोरोना संक्रमण के कारण ये बसे लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्यों में पहुंचाने हेतु संचालित की जा रही है, जो टॉल टैक्स से मुक्त होगी।