चौमु पुरोहितान के राजस्व ग्राम धिरजपुरा में
खण्डेला(अरविन्द कुमार) ग्राम पंचायत चौमु पुरोहितान के राजस्व ग्राम धिरजपुरा में नरेगा काम चलाने की मांग को लेकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए काम चलाने की मांग की। महिलाओं ने बताया की आसपास के सभी गांव में नरेगा काम चालू है। लेकिन धिरजपुरा में पिछले कई दिनों से काम बंद पड़ा है। जिस कारण गरीब लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। लॉकडाउन में सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किये थे,कि ग्रामीण स्तर पर सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रखते हुए मजदूरों को मनरेगा में काम दिए जाए। सरकार ने ऐसे संकट के समय में ग्रामीण भारत के मजदूरों को मनरेगा में काम देने की मंजूरी देकर इनकी जिंदगी पटरी पर लाने की कोशिश की है, मगर अभी भी धिरजपुरा में बड़ी संख्या में मजदूर काम मिलने की आस लगाये बैठे हैं।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति महासंघ तहसील अध्यक्ष गोपाल गुरावा ने बताया कि मनरेगा काम चलाने की मांग को लेकर सरपंच सुशीला देवी चौधरी द्वारा श्रीमाधोपुर तहसील में ज्ञापन भेजा जा चुका है। ज्ञापन भेजने के बाद भी अभी तक नरेगा की स्वीकृति नहीं दी गई। जिसके चलते मजदूरों में गहरा रोष व्याप्त है। नरेगा मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर से धिरजपुरा में मनरेगा काम चलाने की मांग की है