झुंझुनूताजा खबर

जिले मे 24 घंटे में 23 कोरोना पॉजिटिव, 284 तक पहुंचा संक्रमितो का आंकड़ा

आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए 5 हजार वॉल पेंटिंग

22 सौ चलचित्र बनाए जा रहे हैं

जिले में एक और नया नवाचार ओपीडी पर्ची करेगी कोरोना के प्रति जागरूक

झुंझुनू, जिले में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 23 मामले सामने आए इसी के साथ जिले में 284 संक्रमण के केस हो चुके हैं। सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में 24 घंटे में 23 कोरोना पॉजिटिव मामला आए वहीं अब तक 231 कोरोना पॉजिटिव नेगेटिव हो चुके हैं और 156 को उनके घर के लिए डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वही 75 नेगेटिव होने के बाद उन्हें कोरनटाईन वार्ड में रखा गया है। जिले में अब तक 13449 सैंपल लिए जा चुके हैं उनमें से 315 की रिपोर्ट आना बाकी है साथ ही उन्होंने बताया कोरोना के बारे में सावधानी बरतने के लिए बीएससी की सहायता से प्रत्येक गांव में 2 वॉल पेंटिंग व नगरपालिका के वार्ड में 3 वॉल पेंटिंग बनाई जा रही है। वहीं प्रत्येक गांव और शहर में एक चलचित्र भी बनाए जा रहे हैं। जिनसे की आम नागरिकों को भी कोरोना के बारे में सावधानियों की जानकारी दी जा सके। जिले में करीब 5000 वॉल पेंटिंग 2200 सौ चलचित्र बनाए जा रहे हैं। सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने बताया कि जिले में नवाचार करते हुए चिकित्सा केन्द्रो व जिला अस्पताल की ओपीडी की पर्ची पर भी कोरोना संक्रमण से बचने के स्लोगन लिखाए गए हैं जिससे कि हॉस्पिटल में आने वाले व्यक्ति ओपीडी की पर्ची जब लेगे तब उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में दिए गए दिशा निर्देश का पता चल पाएगा जिससे वह सावधानी रख सकेंगे।

Related Articles

Back to top button