कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया सराहनीय सेवा कार्य – दाधीच
झुंझुनूं, भारतीय जनता पार्टी की पिलानी विधानसभा के मंडलों की वर्चुअल बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा कि कोरोना काल में जो कार्य राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई उससे कहीं अधिक सेवा कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया है। दाधीच ने ज़िले के समस्त कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि मोदी द्वारा कहे हुए सेवा के शब्द को प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता ने पूजा मानते हुए दो महीने के लॉक डाउन समय में प्रवासी मज़दूरों , असहाय ज़रूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहे हैं। दाधीच ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत आमजन को मिलने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नरेंद्र मोदी की योजनाओं से लोकल से वोकल बनने में तो टाइम नहीं लगेगा। दाधीच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व क्षमता के कारण ही आज दुनिया में भारत का सम्मान बढा है और दुनिया भारत की ताकत का लोहा मानने लगी है। भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो केवल सियासत नहीं करती बल्कि उसके साथ साथ जन सरोकार के कार्य भी करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया ने की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री अमर सिंह तंवर, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, पिलानी मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कार्यक्रम संयोजक संजय मोरवाल सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अंत में जिला संयोजक संजय मोरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।