शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा
श्रीमाधोपुर,[महेंद्र खडोलिया] शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा ग्राम पंचायत कोटड़ी धायलान में वैश्विक महामारी से बचाव व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत व ग्राम के राजकीय विद्यालयों को सेनिटाइज़िंग मशीनें वितरित की गई। ग्रामवासियों को सेनिटाइजर किट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की टैगोर पीजी महाविद्यालय रींगस, एसबीएन पीजी महाविद्यालय श्रीमाधोपुर, वेदांता पीजी महाविद्यालय रींगस, सीसीए महाविद्यालय रींगस, भारतीय महाविद्यालय रींगस आदि ने सहयोग प्रदान किया। रैली निकाल जागरूकता व बचाव का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कार्यवाहक कुल सचिव डाॅ अर्जुन लाल गुर्जर, उपकुलसचिव डाॅ अनिल सरोवा, परीक्षा नियंत्रक डाॅ मुनेश कुमार, सहयोगी महाविद्यालयों के पदाधिकारी, राजस्थान प्रदेश निजी कॉलेज संघ अध्यक्ष नवरंग चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सरपंच मीरा देवी, पंचायत समिति श्रीमाधोपुर विकास अधिकारी व ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोविड-19 महामारी से बचाव का संदेश दिया ।