अब पूरा हो सकेगा टू लेन हाईवे निर्माण का कार्य
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक की मौजूदगी में आज गुरुवार को राजगढ तहसील के गांव डोकवा में एनएच 65 (पुराना) एनएच 52 (नया) पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अतिक्रमण हटवाकर एनएच निर्माण कार्य कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डोकवा रेलवे स्टेशन के सामने एनएच 65 पर ग्रामीणों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाकर एवं ग्रामीणों की सहमति से एनएच 65 के मैनेजर (टेक्नीकल) अर्जुन सैनी को सड़क निर्माण के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी इन्द्राज सिंह, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र कुमार महला, नायब तहसीलदार राजेश मीणा, एनएच 65 के अधिकारी उपस्थित थे। एनएचएआई के प्रोजेेक्ट डायरेक्टर अजय बिश्नोई ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में व्यवधान आ रहा था, जिस पर एनएचएआई अधिकारियों द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण हटाने हेतु अनुरोध किया गया था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणा की सुविधा के लिए उनके अनुरोध पर अंडर पास भी यहां बन सकेगा।
उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण – जिला कलक्टर संदेश नायक ने आज गुरुवार को जिले की राजगढ उपखंड मुख्यालय एवं ददरेवा में उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण भी किया। जिला कलक्टर ने राजगढ तहसील मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 1, 2, 3 के उचित मूल्य दुकानदार संजय भार्गव एवं वार्ड नम्बर 8, 9, 10 के श्रवण कुमार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन के दौरान राजगढ में आए प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम ददरेवा में उचित मूल्य दुकानदार मस्जिद खां की दुकान पर भी प्रवासी श्रमिकों/ लोगों को कम खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्तियों को पारदर्शिता के अनुसार खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करें।