राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोषाधिकारी द्वारा
चूरू, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोषाधिकारी चूरू द्वारा जिले के राज्य पेंशनर्स की पेंशन सातवें वेतनमान के तहत संशोधन किये जाने का कार्य किया जा रहा है। कोषाधिकारी (चूरू) रामधन ने बताया कि कतिपय राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स द्वारा अभी तक आवेदन पत्र कोषालय में प्रस्तुत नहीं करने के कारण उनकी पेंशन सातवें वेतनमान के तहत जनवरी, 2016 से संशोधन नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिले के उन पेंशनर्स को एक बार पुनः अवसर देते हुए सातवें वेतनमान में पेंशन संशोधन हेतु आवेदन करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया जा रहा है एवं 15 जुलाई तक आवेदन करने वाले पेंशनर्स की पेंशन संशोधन का कार्य बैंक से पत्रावली मंगवाकर इसी माह पूर्ण किया जा सकेगा। यदि कोई पेंशनर्स छठे वेतनमान में आहरित पेंशन को पूर्व में बैंक द्वारा 2.57 से गुणा कर भुगतान किये जाने को यथावत रखना चाहता है और सातवें वेतनमान में पेंशन संशोधन नहीं करवाना चाहता है तो लिखित में अपनी सहमति कोषालय, चूरू में भिजवा सकता है।