यश टावर बजाज रोड़ सीकर पर
सीकर, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, सिस्टम एनालिस्ट (संयुक्त निदेशक) सत्यनारायण चौहान ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, सीकर की विभागीय टीम द्वारा शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान लक्ष्मी रोजगार सेंटर इण्ड ई मित्र केन्द्र, यश टावर बजाज रोड़ सीकर पर अनाधिकृत रूप से आधार नामांकन केन्द्र संचालित पाया गया जबकि नियमानुसार आधार नामांकन केन्द्र केवल आवंटित सरकारी परिसर में ही चलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर टीम ने आधार संबंधी किट को जप्त किया व आधार, ई मित्र धारक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड सेवाओं के संबंध में आधार नामांकन, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट, निःशुल्क शुविधा है तथा जन सांख्यिकी अद्यतन, सांख्यिकीय अद्यतन के साथ या बिना बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क 100 रूपये, जनसंख्यिकी अद्यतन निः शुल्क 50 रूपये, ई आधार डाउनलोड़ और ए-4 सीट पर रंगीन प्रिंट शुल्क 30 रूपये निर्धारित किया गया है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नहीं देवें।