3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए
13 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में अर्जित किए 100 में से 100 अंक
झुंझुनू, झुंझुनूं इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान बोर्ड के दसवीं के घोषित नतीजों में बेहतरीन परीक्षा परिणाम दिया है। जानकारी देते हुए प्राचार्य सोमेश भारद्वाज ने बताया कि सवश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम की परंपरा को इस वर्ष भी जारी रखते हुए विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 7 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 तथा 6 विद्यार्थियों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के इस धमाकेदार परीक्षा परिणाम की खुशी में आज विद्यालय प्रांगण में इन प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनन्दन एवं सम्मान समारोह का आयोजन सरकारी गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनेटाईजेशन की पूर्ण पालना करते हुए किया गया। स्कूल टॉपर पूजा, आयुष रेपस्वाल तथा पलक हुड्डा को अंगवस्त्र पहनाकर तथा उपहार भेंट कर जीवेम चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी एवं मैनेजिंग डाईरेक्टर नीरजा मोदी ने सम्मानित किया। इसी क्रम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ज्योत्सना, आशीष पूनियां, राहुल चौधरी, टीशा जांगिड़, आयुषी, रोहित सैनी, उमा कुमारी, महिमा, गर्वित बिजारणियां, मनीषा कुमारी तथा मोनिका का सम्मान विद्यालय के समस्त स्टॉफ द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर एवं उपहार भेंट कर किया गया। प्रधानाचार्य सोमेश भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय के पेस प्रोग्राम, आर.पी.टी.एस. स्कीम, जीवेम चेयरमैन द्वारा लिए जाने वाले मोटिवेशनल सेमिनार उन्मेष एवं वर्कशॉप इत्यादि से ही यह शानदार सफलता अर्जित की गई है विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी ने कहा कि जीवेम एज्युकेशन के कुशल प्रबंधन, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग एवं आशीर्वाद से ही आज यह खुशी का दिन प्राप्त हुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने कैरियर का चुनाव करें, क्यों कि रोजगार के जो विकल्प हमें आज दिखाई दे रहे हैं वह हमें भविष्य में नहीं मिलेंगे। इसी क्रम में इन्फ्रा. एवं प्लानिंग डाईरेक्टर आकाश मोदी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि 10वीं के बाद विषयों के चुनाव में अपनी रूचि का विशेष ध्यान रखें। आकाश मोदी ने सभी विद्यार्थियों से कहा कि जीवेम ऑनलाईन स्कूल में सभी विषयों का अध्ययन करवाया जा रहा है, कोई भी विद्यार्थी विभिन्न संकायों की कक्षाएं लेकर देख सकते हैं तथा जिस विषय में उन्हें रूचि लगती है वे उसे जारी रख सकते हैं। मैनेजिंग डाईरेक्टर नीरजा मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करना चाहिए। ऐसे में प्रयास यही होना चाहिए कि अपने शहर में ही पढ़ाई की जाए। वर्तमान में आई आई टी मुंबई से अध्ययन कर रहे विद्यालय के पूर्व छात्र एवं टॉपर छात्रा ज्योत्सना के बड़े भाई नितिश कुमार ने अपने विद्यालय के दिनों को याद करते हुए कहा कि यहां की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी एवं जीवेम के कुशल प्रबंधन द्वारा ही मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं। सम्मान समारोह में ज्ञानकुटीर के एकेडमिक डाईरेक्टर दीपेन्द्र शर्मा ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उन्हें कैरियर सम्बन्धी टिप्स भी दिए। कार्यक्रम में सुमेर सिंह सिरोवा, सुनीता देवी, गुलाब देवी, बबीता मीणा, शारदा देवी, मनोहर लाल सैनी, राजेन्द्र सिंह, सुशीला देवी, सत्यवीर, विमला झाझडिय़ा, प्रमोद कुमार सिंह, राजेन्द्र पूनियां, गोवर्धन सैनी, श्रीमती संगीता सैनी, श्रीमती मीना चौमाल, अनिता कुमावत तथा शीतल उपस्थित थे।