जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप के गावंडे ने कहा
चूरू, जिला स्तरीय मुख्य स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह आयोजन स्थल पर आगन्तुक अपने साथ अनावश्यक सामान जैसे लाठी, थैला, हथियार आदि लेकर नहीं आ सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट प्रदीप के गावंडे ने कहा है कि समारोह आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं में अधिकारियों/कर्मचारियों/मजूदरों/सफाई कर्मचारी व अन्य विभाग के व्यक्ति समारोह स्थल पर कार्य हेतु उपस्थित होगें, उनकी सूचियों मय वल्दियत पूर्ण पता सहित एवं विभागों के व्यक्ति जो समारोह में भाग लेने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पास जारी कर नमूना हस्ताक्षर, उपखण्ड अधिकारी, चूरू द्वारा कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक, चूरू को भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।