तहसीलदार ने कहा एसडीएम के आदेश की पालना में 133 में की कार्यवाही
अतिक्रमण की शिकायत पर की गयी कार्यवाही
राजगढ के क्षैत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के सामने भूखण्ड
चूरू, [कृष्ण फगेड़िया ] जिले के राजगढ तहसील मुख्यालय पर क्षैत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के सामने एक भूखण्ड पर हो रहे निर्माण कार्य को जेसीबी की सहायता से तुडवा दिया गया। पीड़ित सतवीर ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ न्यायालय में जाने और मामला दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन की तरफ से उपखंड अधिकारी पंकज गढ़वाल के पास धारा 133 के अंतर्गत एक याचिका मिली थी जिसमें बताया गया कि क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय के सामने मिट्टी भराव कर अतिक्रमण किया जा रहा है, बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण यहां लोग परेशान हैं। गांव ग्वालिसर निवासी सतबीर ने बताया कि बस स्टैंड के पीछे और वन विभाग कार्यालय के सामने उसका एक प्लॉट है। जिसका पट्टा सन 1935 का है। 1998 से लेकर 2015 तक अपने इस भूखण्ड को लेकर उसने तीन दफा सरकार से वाद जीता लेकिन बावजुद इसके उसके करवाये गये निर्माण कार्य को तोड दिया गया। पीडित व्यक्ति ने पूरे मामले में तहसीलदार पर गम्भीर आरोप लगाये हैं, इसके अलावा स्थानीय लोगों ने रास्ता तक बन्द कर देने के आरोप भी तहसीलदार पर लगाये हैं। राजनेताओं के इशारे पर निर्माण कार्य हटवाये जाने के आरोप इस मामले में लगाये गये हैं। दरअसल राजगढ क्षेत्रीय वन विभाग के सामने भूखण्ड पर निर्माण कार्य करने पर प्रशासन ने जेसीबी से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया।