लोहा में युवा समाजसेवी भरत गौड़ के आर्थिक सौजन्य से प्रिंटर भेंट किया
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत) राजकीय विद्यालयों को संसाधनों से सुसज्जित करने में भामाशाहों का योगदान प्रशंसनीय है । ये विचार मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू सम्पतराम बारूपाल ने सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , लोहा में युवा समाजसेवी भरत गौड़ के आर्थिक सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया प्रिंटर भेंट करते हुये व्यक्त किये। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास ने विभिन्न सरकारी स्कूलों में भरत गौड़ द्वारा करवाये गये कार्यों की जानकारी देते हुये अन्य दानदाताओं को भी आगे आने का आह्वान किया । भरत गौड़ ने जरूरतमन्द विद्यार्थियों की सहायता का भाव अभिव्यक्त किया । प्रधानाध्यापिका विपिना कुमावत ने दानदाता व अतिथियों का आभार प्रकट किया । इस अवसर पर देवेश कानखेड़िया , प्रवीण कुमार , पवन कुमार भार्गव , भरत गोदारा , राजकुमार भार्गव , आशंका , प्रियंका गिरी , हारून आदि उपस्थित थे ।