राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत
झुंझुनू, राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत खोले गए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अध्ययन अध्यापन की व्यवस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए राजकीय विद्यालयों द्वारा विभिन्न नवाचारी प्रयासों से विद्यार्थियों तक स्टडी मटेरियल भिजवाया जा रहा है, साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जा रही हैं। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के जिला नोडल अधिकारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय तथा 8 ब्लॉक्स में खोले गए कुल नौ महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के भौतिक विकास एवं अध्ययन अध्यापन की व्यवस्थाओं को श्रेष्ठ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत अध्यापकों को ऑनलाइन क्लास भी संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को तेतरवाल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खीदरसर का अवलोकन करने पर देखा गया कि विद्यालय के अध्यापक कैमरा स्टैंड पर मोबाइल लगाकर जूम एप का प्रयोग करते हुए कक्षाओं में बोर्ड पर पढ़ाते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रहे थे।
आज की कक्षा में रेणु अध्यापिका द्वारा ऑनलाइन अध्यापन करवाया जा रहा था। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मील ने बताया कि सभी विषय अध्यापकों द्वारा अपने-अपने विषयों की ऑनलाइन कक्षाएं जूम एप पर संचालित की जा रही हैं। मोनिका अंग्रेजी,सुमित्रा यादव कम्प्यूटर,रविन्द्र गणित, अनिल कुमार विज्ञान की ऑनलाइन कक्षाएं लेते हैं। अभिभावकों व विद्यार्थियों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। एडीईओ तेतरवाल ने प्रधानाचार्य व स्टाफ के प्रयासों की सराहना की तथा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए जहां तक संभव हो विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया।