वार्ड में कूलर के लिए भेंट किए 10 हजार रुपए
झुंझुनूं, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया ने शुक्रवार को लूना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अस्पताल के पंजीकरण काउंटर, लैबोरेट्री, मेडिकल स्टोर, दवा वितरण केन्द्र सहित ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान एडीएम रामरतन सौंकरीया ने पाया कि वार्ड में भर्ती मरीज के लिए गर्मी में हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है । इस पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को वार्ड में कुलर लगाने के लिए 10 हजार रुपए भेंट किए। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई एवं मरीज के लिए सुविधाएं बढ़ाने की निर्देश दिये। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ विप्रदेव जांगिड़ सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे ।