केन्द्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य- रंजीता गौतम
झुंझुनू, समेकित बाल विकास सेवाऎं विभाग की अतिरिक्त निदेशक रंजीता गौतम ने कहा कि जिले में जिस प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है, वह वाकई में काबिले तारिफ है। यहां के जिला प्रशासन, सीईओ रामनिवास जाट एवं विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला के समन्वित प्रयासों से आंगनबाडी केन्द्रों को मॉडल स्कूलों के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में इनके भविष्य की नींव रखी जा रही है, भविष्य में इसके परिणाम सुखद होंगे। यह बात गौतम ने आज शुक्रवार को झुंझुनू विजिट के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के निरीक्षण के दौरान कही। गौतम ने कहा कि पहले आंगनबाडी केन्द्रों की पहचान जर्जर भवन एवं अभावग्रस्त व्यवस्थाओं के रूप में होती थी, मगर अब समय बदला है और व्यवस्थाओं में परिवर्तन आया है। आज केन्द्र मॉडल बनकर उभर रहे है और शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग करने एवं समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य कर रहे है। सीईओ रामनिवास जाट ने कहा कि विभाग के आंगनबाडी केन्द्रों के डवलपमेंट के लिए विभाग के साथ साथ जिला परिषद भी कृतसंकल्पित है। सरकार की मंशा है कि इनका विकास हो और लोगों को इसका फायदा मिल सकें इसी तर्ज पर पंचायतीराज विभाग की ओर से सहयोग की भावना के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्हाेंंने बताया कि पंचायतीराज विभाग की और से जिले में 17 नये आंगनबाडी केन्द्र भवन के निर्माण, 16 केन्द्रों की मरम्मत, आंगनबाडी केन्द्रो पर खिलौने, फर्नीचर आदि की व्यवस्था, पानी व बिजली के कनेक्शन, शौचालय निर्माण, न्यूटी गार्डन विकसित करने के कार्य करवाये जा रहे है। विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने कहा कि इन आंगनबाडी केन्द्रों से आमजन का जुडाव हो, इसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है, केन्द्रों को मॉडल स्कूलों की तरह विकसित किया जा रहा है। उन्होंने विशेष सहयोग के लिए जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट की प्रशंसा करते हुए कहा कि जाट ग्रामीण स्तर की इस छोटी सी कडी के विकास के लिए आगे आए है, जिससे इनके विकास को गति मिलेगी। झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से आंगनबाडी केन्द्रों के सौंदर्यकरण एवं संसाधानों की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। इससे ना केवल बैठने की व्यवस्था सुदृढ होगी अपितु मॉडल केन्द्रों की भी अवधारणा सार्थक होगी। रेपस्वाल ने बताया कि राज्य सरकार एवं विभाग की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन के सहयोग से बेहतर कार्य करवायें जा रहे है। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त निदेशक एवं जिला परिषद सीईओ रामनिवास जाट ने 10 आंगनबाडी केन्द्रों के लिए 10 राउण्ड टेबल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाडी केन्द्रों पर टेबल और कुर्सी पर बैठकर बच्चो को संस्कारवान बनाया जाएगा। इस अवसर पर नवनियुक्त सुपरवाईजर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रही।