खनन विभाग तथा प्रशासन की मिलीभगत से टोडपुरा में अवैध बजरी खनन जोरों पर
पांच बेटियों के पिता कैलाश मीणा ने बजरी की अवैध खान में दबकर गवाई अपनी जान
उदयपुरवाटी,(कैलाश बबेरवाल) झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत टोडपुरा की आदर्श ग्राम भगवानपुरा में बजरी अवैध खनन को रोकने में पंचायत द्वारा बार-बार सूचना प्रशासन को देने के बावजूद भी जारी रहा। इसी अवैध खनन के कारण पहले भी काफी लोगों की खनन के दौरान खदान में दबने से मौत हो चुकी है। कल फिर बुधवार को प्रातः मजदूर कैलाश मीणा अपनी जिंदगी गवां चुके हैं। जानकारी के अनुसार मृतक के पांच बेटियां हैं, जिनमें से चार बेटियां कुंवारी हैं सरपंच से भी उसकी पुत्री ने सहायता की गुहार लगाई तथा उसके आसपास में खनन करने वाले लोगों ने कुछ राशि सहायता के लिए देने को आगे आए। जो 5 घंटे की मशक्कत के बाद खनन करने वाले लोगों द्वारा मृतक के परिवार को 5 लाख रु देने की सहमति बनने के पश्चात सरपंच भंवर सिंह धींवा ने लिखित में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात परिजन तथा रिश्तेदारों ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया। प्रशासन ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि काफी बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं इसके बावजूद भी इतना भयंकर भ्रष्टाचार इस क्षेत्र में फैला हुआ है अवैध खनन के नाम पर जो खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। मृतक जिस खदान में दबकर अपनी जिंदगी गवां चुका वो खदान कम से कम 60 से 70 फीट गहरा था। जिसे बचाने के लिए तीन चार लोग और आगे आए उनके भी चोटें आई लेकिन मृतक कैलाश काफी गहराई पर होने के कारण नहीं बच पाया, एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतक को जेसीबी की सहायता से खुदाई कर बाहर निकाला गया। फिर भी खनन विभाग व प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। आखिर कब तक होगी अवैध खनन पर कार्यवाही। क्या यूं ही खनन विभाग और प्रशासन भ्रष्टाचार में डूब कर कुंभकरण की नींद सोते रहेंगे और गरीब मजदूर अपनी जान यूं ही गवाते रहेंगे ।