जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया
सीकर, जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि पहले से संचालित मुख्यमंत्राी युवा सम्बल योजना 2019 को और बेहतर बनाते हुए राजस्थन राज्य में स्नातक बेरोजगार अशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता देने एवं योजना को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्राी युवा सम्बल योजना एक जनवरी 2022 से लागू होगी। इस योजना में कौशल प्रशिक्षण न्युनतम तीन माह का अनिवार्य होगा एवं कौशल प्रशिक्षण आर.एस.एल.डीसी. के माध्यम से एवं उनके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा। यदि किसी आवेदक ने पूर्व में प्रोफेशनल कोर्स यथा बी.एड़, बी.टेक, एम.बी.बी.एस,.बी.एस सी नर्सिंग, बी.फार्मा. आदि की डिग्री, डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट किया हुआ हो तो तीन माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि जिन बेरोजगार आशार्थियों ने पूर्व में किसी प्रकार का प्रशिक्षण किया हुआ है तो उनकों मुख्यमंत्राी युवा सम्बल योजना 2021 के अन्तर्गत स्वघोषणा पत्रा एवं प्रशिक्षण का प्रमाण पत्रा तथा रोजगार कार्यालय में पंजीयन प्रतिलिपि इस कार्यालय में जमा करवानी होगी। प्रतिदिन 4 घण्टे इर्न्टनशिप करनी अनिवार्य होगी। योजना के अन्तर्गत पात्रा लाभार्थियों को एक जनवरी 2022 को कौशल प्रशिक्षण एवं इर्न्टनशिप करना अनिवार्य होगा जिससे भत्ता प्राप्ति तक निरन्तर जारी रखनी होगी। पूर्व में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी, योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाला आशार्थी प्रदेश के किसी भी राजकीय विभाग एवं उपक्रम में व्यावहारिक कार्य अनुभव की प्रतिदिन 4 घण्टे अपनी सेवाएं देगा।