चुरूताजा खबरपरेशानी

Video News – आंधो बांट रेवड़ी फिर फिर अपनों को देत : यूरिया वितरण में लगा धांधली का आरोप, क्रय विक्रय सहकारी समिति में मचा बवाल

सूचना पर तहसीलदार व पुलिस पहुंचे मौके पर, जांच के दौरान 106 बैग यूरिया मिली कम

सात दिनों में रिकॉर्ड पेश करने के दिए निर्देश

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्रय विक्रय सहकारी समिति में गुरुवार की शाम यूरिया वितरण को लेकर बवाल मच गया। घंटों से लाइन में खड़े किसानों को यूरिया नहीं मिलने पर उनका आक्रोश फूट पड़ा तथा उन्होंने क्रय विक्रय सहकारी समिति के प्रशासन पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाया। किसानों का आरोप है कि चहेतों लोगों को नियम विरूद्ध यूरिया उपलब्ध करवा दी तथा वे लोग वाहनों में यूरिया भरकर ले गए तथा जरूरतमंद किसानों को यूरिया नहीं मिली। मनोनीत पार्षद रामवीरसिंह राईका कहा कि खाद वितरण को लेकर अधिकारियों ने धांधली की है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को क्रय विक्रय सहकारी समिति में किसानों को वितरण करने वाली खाद के 701 कट्‌टे प्राप्त हुए थे और इन बैगों में से 106 कट्‌टे कम पाए गए हैं, जिसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। बवाल की सूचना पर तहसीलदार अशोक गौरा एवं सब इंसपेक्टर गिरधारीसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों एवं किसानों से वार्ता की। तहसीलदार ने निर्देश दिए कि यूरिया वितरण में अनियमिताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा किसानों को नियमानुसार यूरिया का वितरण किया जाए। जब स्टॉक की जांच की, तो 106 कट्‌टे कम पाए गए, जिसके संबंध में आगामी एक सप्ताह का समय देते हुए रिकॉर्ड को दुरूस्त कर पेश करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के करणीसिंह राजियासर ने विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया। किसानों ने समिति के अध्यक्ष अर्जुनराम कुल्हरि को भी अपनी पीड़ा बताई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button