प्रशासन गांवोें के संग अभियान के तहत
झुंझुनू, जिले में चल रहे प्रशासन गांवोें के संग अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर उमर दीन खान ने झुंझुनू पंचायत समिति की उदावास ग्राम पंचायत के शिविर का औचक निरीक्षण किया। यहां पर जिला कलक्टर ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों पर जाकर उनके द्वारा ग्रामीणों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पट्टों में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया, जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार एवं सरपंच सहित विभागों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।