पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया
चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. धनपत सिंह चौधरी ने बताया कि गोपालन विभाग मंत्री की चूरू प्रवास के दौरान की गई घोषणा की पालना में वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम चरण माह अप्रेल, मई व जून 2021 की सहायता हेतु कोरोना महामारी के कारण ऑनलाईन आवेदन से वंचित रही गौशालाओं तथा आक्षेप पूर्ति नहीं करने एवं तकनीकी कारणों यथा रिवर्ट किये आवेदन पुनः सबमिट नहीं करने आदि के कारण अपात्र हुई गौशालाओं को वित्त वर्ष 2021-22 के प्रथम चरण हेतु ऑफलाईन मॉड में आवेदन करने की एक बारीय शिथिलता गोपालन निदेशालय द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि निदेशालय के आदेश अध्यधीन निर्देश एवं नियमानुसार ऎसी सभी गौशालायें जो कोरोना महामारी के कारण अपना ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित रही हैं अथवा आक्षेप पूर्ति नहीं करने एवं तकनीकी कारणों यथा रिवर्ट किये आवेदन पुनः सबमिट नहीं करने से अपात्र होने से सहायता से वंचित रह गई हैं एवं संयुक्त भौतिक सत्यापन की सूचना के अन्तर्गत पात्रता की श्रेणी में सम्मिलित हों, ऎसी गौशालायें अपना ऑफलाईन आवेदन 12 दिसंबर 2021 तक कार्यालय संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, चूरू रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास, चूरू को व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सकती हैं। निर्धारित अवधि के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।