विद्यार्थियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह रहा
सीकर, बजाज रोड स्थित वर्धमान विद्या विहार सेकेंडरी स्कूल में मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के शिविर में वर्धमान विद्या विहार सेकेंडरी स्कूल एवं श्री दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 15 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के 350 छात्र एवं छात्राओं को कोवैक्सीन का डोज लगाया गया। विद्यार्थियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह रहा। संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि शिविर में महेंद्र ओला मेल नर्स शर्मिला सैनी कविता प्रसाविका संजय मीणा महेश कुमार जयमैंय वर्मा कम्युनिटी हेल्थ असिस्टेंट शहजाद एवं प्रबंधक कार्यकारिणी के नरेश काला वर्धमान विद्या विहार की प्रधानाध्यापिका विनीता वर्मा एवं संस्थान के समस्त शिक्षण गण उपस्थित रहे। शिविर में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन किया गया। सचिव एडवोकेट विनोद जयपुरिया ने डॉ अजय चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ राजेश कंपलानी का आभार व्यक्त किया और साथ ही जिस मुस्तैदी से सीकर का चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है सराहनीय कार्य है।