जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू के द्वारा 2000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया था
झुंझुनू, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा द्वारा जिले में गम्भीर किस्म की वारदातो के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा सुनील शर्मा थानाधिकारी के नेतृत्व में गोठडा में 13.50 लाख रुपये की लूट की वारदात के दो आरोपी गिरफतार किये गए। नवलगढ़ कस्बे के दो व्यापारी परसरामपुरा गोठडा की ओर से उगाही करके 24 दिसम्बर को वापिस लौट रहे थे तो उनकी मोटरसाईकिल के एक बोलोरा कैम्पर गाड़ी से अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मारकर और मारपीट करके 13.50 लाख रुपये लूट लिये थे। इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शूरु की गई। पुलिस द्वारा घटना घटित होने के पश्चात घटना की रात्रि को ही बैक टू बैक कार्यवाही करते हुए दबिश की गई थी जिसमें घटना में प्रयुक्त बोलेरा कैम्पर वाहन को त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के दूसरे दिन ही जप्त कर लिया गया। घटना घटित होने के 24 घंटों के भीतर ही अज्ञात बदमाशान के बारे में जानकारी प्राप्त कर तीन आरोपियों व एक नाबालिग को नामजद किया जाकर आरोपियों के फोटो जारी कर दिये गये तथा सरगर्मी से तलाश प्रारंभ की गई। उक्त घटना के आरोपीगणों के बारे में सूचना देने या बंदी बनाने के संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू के द्वारा 2000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। इस घटना के आरोपी ओमेश उर्फ उमेश तथा विकास उर्फ विक्की मीणा दोनों बाद घटना फरार होकर रोजाना जगह बदल बदल कर विभिन्न राज्यों में घूमते रहे हैं। जिनकी तलाश हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ़ सुनील शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर राज्य से बाहर तलाश प्रारंभ की गई। पुलिस टीम के द्वारा उक्त दोनों आरोपी ओमेश उर्फ उमेश तथा विकास उर्फ विक्की मीणा को राज्य के बाहर से दस्तयाब किया गया और बापर्दा गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर बरामदगी हेतु पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है। गिरफतारशुदा आरोपीयो में ओमेश उर्फ उमेश पुत्र नत्थूराम जाति मेघवाल निवासी गिरधरपुरा, शाहपुरा पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुंनू जो कि एक शातिर किस्म का बदमाश होकर उदयपुरवाटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वही दूसरा विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र लक्ष्मणप्रसाद मीणा जाति मीणा निवासी वार्ड न. 08, मीणों का मोहल्ला, खिरोड पुलिस थाना नवलगढ जिला झुंझुंनू है।