उदयपुरवाटी में स्वास्थ्य कर्मियों ने ली बूस्टर डोज
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाई गयी। ब्लॉक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश ने बताया की ओमीक्रोन वायरस तथा तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश की सरकार ने बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया है। इसीक्रम में जिनको प्रथम व दूसरी डोज को 9 माह हो चुके हैं, उनको बूस्टर डोज लगाई जा रही है। आमजन से अपील करते हुए कहा कि जिन की दोनों डोज लग चुकी हैं। जिनका अंतराल नौ महिना हो चुका है, तो वो सभी तीसरी डोज, जो बूस्टर डोज के नाम से है वह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी की धर्मशाला भवन में आकर लगवाएं तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगवानी के लिए प्रेरित करें। ताकि तीसरी लहर से बचा जा सके। इस दौरान डॉक्टर अरुण शर्मा, डॉ. अरुण शेखावत, डॉ. मीनाक्षी, डॉक्टर पर्मानंद शर्मा, डॉ. सुमन सैनी, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक हरिराम, नर्सिंग ऑफिसर गंगाधर मौर्य, फार्मासिस्ट शिवराज सैनी, प्रमोद सैनी, पुष्पा, राकेश ओलखा, हरिराम सैनी, सुनीता, संतरा, सुमन, रेखा मीणा, कैलाश बबेरवाल, बीपीएम आशा सैनी, देवेंद्र शेखावत, सतवीर सिंह, सुरेश सैनी, शुभकरण, रेडियोग्राफर जगदीश खरींटा, रविंद्र सिंह, मुरारीलाल छिंपी, महेंद्र चांवरिया, राजेंद्र चांवरिया, रामचंद्र सैनी, दीपक चाहर, महेश कुमार, सांवरमल, आनंद सैनी, सीएचए प्रकाश सैनी, मनीष जांगिड़, आशीष कुमार, दीपक कुमावत, निकेश कुमार सहित चिकित्सा विभाग के डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।