झुंझुनूताजा खबर

मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – जिला कलेक्टर


झुंझुनू, जिले में कोरोना के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी ‘‘महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन‘‘ गाइडलाइन की जिले में शत-प्रतिशत पालना की जाएगी इस संबंध में जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ वी.सी. के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समझाईस करवाने के साथ-साथ शक्ति भी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने वाले लोगों को चालान के साथ-साथ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि लोग इसके लिए पूरी तरह सर्तक रह सकें। जिला कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों की प्रभावी तौर पर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि शहर में वार्ड कमेटी तथा ग्राम स्तर पर बनी ग्रामीण कमेटी को एक्टिवेट करने की आवश्यकता, ताकि लोगों में इस संबंध में जागरूकता पैदा की जा सकें।
उन्होंने नगर निकाय स्तर पर ऑटो टिपर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने तथा महामारी की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने की बात कही। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों, शादी समारोह, धार्मिक स्थल, व्यापारिक गतिविधियों, सावर्जनिक एवं निजी समारोह के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि रात 8 बजे तक आवश्यक रूप से बाजार बंद हो इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 31 जनवरी के बाद वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगाने वालों को मूवमेंट नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने जिले में बनाई गई ज्वाइंट एक्शन टीम को संयुक्त रूप से कार्रवाई कर लोगों को जागरूक करने तथा चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा के द्वारा गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालें 8 लोगों पर की गई मुकदमें की कार्रवाई को सही बताया और अन्य लोगों को भी ऎसा करने के निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि बिना मास्क चलान की कार्यवाही में प्रगति लाएं और इसे नियमित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि सब्जी मंडी, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थान का निरीक्षण करें और लोगों को समझाईस करें। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियों करने के भी निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने कहा कि जिले में ग्रास रूट पर प्रभावी मोनिटरिंग हो और सभी विभाग सामंजस्य से काम करे। उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य मे गाइड लाइन की पूर्ण पालना करवानें के निर्देश जारी कर दिए गए है, जिसकी पालना के लिए विकास अधिकारी नियमित रिपोर्ट पेश करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग, बेड, मेडिसीन की प्रगति के साथ-साथ पोस्ट कोविड के इफेक्ट के प्रति जागरूकता के संबंध में जारी आईईसी की जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल ने भी कानून व्यवस्था के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button