जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने
रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] लोहा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया और विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया। जिला शिक्षा अधिकारी अहमद निसार खान और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल डूडी ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को संबलन प्रदान किया तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जिससे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ेगा और उन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चन्द्र परिहार तथा सरोज बिजारनिया भी उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक नरेश चंद्र तालनिया ने आभार व्यक्त किया।