राज्य सरकार के द्वारा ई-मित्र सेवाओं के संबंध में
झुंझुनूं, राज्य सरकार के द्वारा ई-मित्र सेवाओं के संबंध में नवीन रेटलिस्ट जारी की गई है। राज्य सरकार द्वारा सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं के आवदेन पत्रों (राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पालनहार योजना आदि) के लिए 50रु और वाणिज्यिक सेवाओं के 100रु तथा प्रमाण प्रत्रों के प्रिन्ट आउट के 20रु और सादे कागज पर प्रिन्ट आउट के 10रु प्रतिपृष्ठ निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार 2000रु तक की फीस के लिए प्रति ट्रॉन्जेक्शन 10रु, 2000रु से अधिक की राशि पर प्रति 1000रु पर 2रु की वद्वि के साथ निर्धारित किये गये है। इसके अलावा बिजली, पानी, टेलीफोन बिलों का भुगतान, जनआधार नामांकन, दिव्यांगजन पंजीयन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आवेदन निःशुल्क है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुडी ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के एसीपी उपनिदेशक घनश्याम गोयल को जिले में ई-मित्र कियोस्कों के निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में आमजन को ई-मित्र की सेवाऍं राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही मिलेें। एसीपी घनश्याम गोयल ने बताया कि वर्तमान में सभी ई-मित्र कियोस्कों पर रेट लिस्ट चस्पा है यदि किसी कियोस्क पर निरीक्षण के दौरान रेट लिस्ट नहीं पाई जाती है तो कियोस्क पर 1500रु की शास्ति विभाग के द्वारा आरोपित की जाती है।