विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर
रतनगढ़, क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की छापर सिटी डिस्पेंसरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की मांग की है विधायक महर्षि ने पत्र में उल्लेख किया है कि रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आचार्य कालुगणी की तपोभूमि क़स्बा,छापर की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसँख्या 19744 है, जो कि वर्तमान में लगभग 26000 से भी अधिक हो गई है ।उक्त क़स्बा नगरपालिका क्षेत्र भी है, जिसमे मात्र एक सिटी डिस्पेंसरी होने के कारण यहाँ के लोगो को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नही हो पा रही है ।क़स्बा छापर आस पास के करीब 8-10 गांवों का सेंटर है,जहाँ पर आस पास के गांवों के लोग अपने ईलाज हेतु इस सिटी डिस्पेंसरी में आते है, किन्तु पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नही होने के कारण आमजन को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।यहाँ विश्व विख्यात धर्मगुरु आचार्य महाश्रवण का जुलाई 2022 में चातुर्मास शुरू होने जा रहा है जिसमे केवल जैन समाज ही नही बल्कि देश विदेश के कोने-कोने से विभिन्न धर्मों के लाखों श्रावक श्राविकाओं का छापर आगमन होगा | राज्य सरकार द्वारा इस सिटी डिस्पेंसरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाता है तो कस्बे के अनेक समाजसेवी व भामाशाह नया विशाल भवन बनाकर देने को तत्पर है जिससे राज्य सरकार को भवन निर्माण हेतु वितीय भार भी वहन नही करना पड़ेगा तथा क्षेत्र के लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध हो सकेगी ।महर्षि ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाने को लेकर क़स्बा छापर की सिटी डिस्पेंसरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाएं | उल्लेखनीय है कि चिकित्सा सेवाओं में बेहतर प्रबंधन को लेकर विधायक महर्षि पिछले 3 वर्षों से बेहद गंभीर एवम संवेदनशील रहे है ।इस पूर्व भी विधायक महर्षि रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करवाने की मांग कर चुके है ।एवम क्षेत्र के विभन्न पीएचसी एवम सीएचसी में चिकित्सा सेवाओं में सुधार को लेकर प्रयत्नशील है । और विधायक कोटे से सुविधाओं के विस्तार के लिए फंड भी जारी कर रहे है ।