रतनगढ़ पुलिस थाना का किया बोहरा ने निरीक्षण
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से पुलिस महकमा भी खासा परेशान है, वहीं लोगों में भी दशहत का आलम है। क्षेत्र में लगातार हो रही छोटी-बड़ी चोरियों को लेकर पुलिस ने पिछले दो महिनों में एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। सोमवार को लिंक रोड से सटी गली में बंद मकान में हुई लाखों की चोरी के बाद पुलिस प्रशासन और अधिक सजग हुआ है। एडिशनल एसपी जगदीशचंद्र बोहरा ने रतनगढ़ में कैंप किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है तथा चोरी में लिप्त रहे पुराने आरोपियों से भी पूछताछ जारी है तथा उनके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटैज भी खंगाली जा रही है। एडिशनल एसपी ने कहा कि शीघ्र ही चोरी की घटनाओं का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त को भी शहर में बढ़ाया गया है।