यह कहकर ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड
“इसलिए आपके खाते में इसके हिस्से के रूप में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे!”
आरबीआई के एजीएम रतन सिंह यादव ने दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी
झुंझुनूं, “आजादी के वक्त अंग्रेजों से हिसाब-किताब में भारत सरकार की लेनदारी बाकी थी, जो अब बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपए हो गई है और अंग्रेज सरकार उस पैसे को लौटाने के लिए राजी हो गई है! इसके हिस्से के रूप में आपके खाते में 15 लाख रुपए आए हैं, इस राशि को प्राप्त करने के लिए फेरा एक्ट के तहत आपको 40 हजार रुपए हमारे खाते में जमा करवाने होंगे!” ऐसे किसी भी फोन कॉल पर आने पर सावधान रहिए, यह साइबर फ्रॉड के कॉल होते हैं, जो ग्राहकों को लालच में फंसा कर उनके साथ ठगी कर सकते हैं। यह जानकारी वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के एजीएम रतन सिंह यादव ने दी। गौरतलब है कि आरबीआई 14 से 18 फरवरी तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न बैंकों द्वारा ग्राहकों ‘ गो डिजिटल, गो सिक्योर’ की थीम पर डिजिटल लेन-देन में सुरक्षा उपाय बताते हुए डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बुधवार को बीआरकेजीबी की बुडानिया और जीणी शाखा और यूको बैंक की पिलानी शाखा में वित्तीय साक्षरता समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के वित्तीय सलाहकार राम सिंह न्यौला ने विभिन्न सुरक्षा उपायों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि आजकल इंटरनेट पर फर्जी टोल फ्री नंबर भी सामने आ रहे हैं जो कि बैंक के कॉल सेंटर होने का भ्रामक दावा करते हुए ठगी करते हैं। वहीं अग्रणी जिला प्रबंधक रतनलाल वर्मा ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्राहकों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण का आश्वासन भी दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने ग्राहकों के समक्ष डिजिटल वित्तीय लेनदेन कर बताया कि महज 40 सेकंड में वित्तीय लेनदेन डिजिटल माध्यमों से निपटाया जा सकता है, जिससे ग्राहकों के बैंक शाखा जाने-आने और वहां कार्य संपादन में खर्च होने वाले समय को बचाया जा सकता है। आरबीआई के एजीएम रतन सिंह यादव ने रिजर्व बैंक के बारे में विस्तार से बताते हुए डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने की सलाह दी और डिजिटल माध्यमों के उपयोग के दौरान सुरक्षा उपायों के की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक संजय सैनी, बीआरकेजीबी की बुडानिया शाखा के प्रबंधक कृष्ण कुमार, यूको बैंक पिलानी शाखा के प्रबंधक मणि शंकर शर्मा, सरपंच अमीलाल भी मौजूद रहे।