प्रधानाचार्य तेतरवाल ने जिला कलेक्टर को सौंपा हिस्सा राशि का चेक
तोलियासर, राउमावि तोलियासर में हमारा “विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय” अभियान के तहत अब बारह लाख रुपयों के विकास कार्य करवाये जाएंगे। तोलियासर निवासी भामाशाह सत्यपाल गोदारा,भागीरथ गोदारा,सवाई सिंह शेखावत व एडवोकेट दिनेश गोदारा द्वारा ज्ञान संकल्प पोर्टल के मार्फ़त दान की गई राशि सें मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत एक कक्षाकक्ष,एक रसोई घर बनवाये जाएंगे।इसके अलावा कम्प्यूटर,प्रिंटर,टेबल,वाटर कूलर आदि क्रय किये जायेंगे व मरम्मत कार्य भी करवाये जाएंगे। योजना के निर्देशानुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल ने चालीस प्रतिशत हिस्सा राशि चार लाख बहत्तर हजार रुपयों का चेक जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को सुपुर्द किया। तेतरवाल ने जिला कलेक्टर को एक वर्ष में हुए अभूतपूर्व व ऐतिहासिक विकास कार्यों व राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सें राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय पुरुस्कार प्राप्त करने के बारे में भी जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने सराहना करते हुए आगे और भी अधिक शैक्षिक व भौतिक विकास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीपीसी समसा निसार अहमद खान, एपीसी राकेश भामू,पीओ अविनाश सहारण भी उपस्थित रहे।