सरदारशहर में लाईसेंस व रजिस्ट्रेशन शिविर 5 मार्च को
चूरू, जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 3 मार्च 2022 को घी व तेल के दो नमूने लिये। अभियान के तहत सरदारशहर में 5 मार्च 2022 को खाद्य लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन का विशेष शिविर कृषि उपज मंडी सरदारशहर में लगाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि गुरुवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई कर दो नमूने लिये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूल सिंह बाजिया ने बताया कि गुरुवार को चूरू शहर में अग्रवाल डिपार्टमेंटल स्टोर से रिफाइंड तेल का एक नमूना तथा फर्म दौलतराम पूनमचंद से घी का एक नमूना लिया गया। दोनों नमूनों को प्रयोगशाला जयपुर जांच के लिए भिजवा दिया गया है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने व साफ-सफाई रखने के लिए पाबंद किया।
लाईसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर 5 मार्च को
सीएमएचओ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार सरदारशहर कस्बे व आसपास के कस्बे से जुड़े खाद्य कारोबारियों के लिए लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर 5 मार्च को सरदारशहर के कृषि उपज मंडी में लगाया जाएगा। डॉ. शर्मा ने सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों से अपील की है कि इन शिविरों में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवायें।