प्री- लिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों में समझाईश हेतु
झुंझुनू, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू के सचिव दीक्षा सूद व टीकेएन फायर सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान चेयरमैन डॉ मनोज सिंह द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जानकारी देते दीक्षा सूद ने बताया कि प्री- लिटिगेशन एवं लंबित प्रकरणों में समझाईश हेतु प्री- काउंसलिंग प्रारंभ है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सस्ता शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च 2022 को रखा गया है जिसके लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के तहत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर संस्था चेयरमैन डॉ मनोज सिंह ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से एवं विभिन्न फ्लेक्स होर्डिंग बोर्ड व पंपलेट के माध्यम से संपूर्ण जिले में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा आम जनता को इसका फायदा मिल सके। इस मौके पर सुरेश कुमार रजनीश कुमार ट्रेलर राजेश कुमार शालू सरोज प्रियंका कस्वा सोनिया कुमारी डॉ सुभाष प्रजापत मौजूद रहे।