लोकसभा में बोले चूरू सांसद राहुल कस्वां
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत फ़ैंन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ व सट्टा करवाने वाली वेबसाइट और मोबाईल ऐप्प से युवाओं को बचाने का मुद्दा उठाया। सांसद कस्वां ने कहा कि कोरोना संकट के समय देश में मोबाइल डाटा के उपयोग में भारी वृद्धि देखी गई है। खासकर युवा वर्ग भारी संख्या में ऑनलाइन इस समय रहने लगा है। इस समय फ़ैंन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ व सट्टा खिलाने वाली कंपनियों के द्वारा मोबाईल ऐप्प और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से युवा वर्ग को भ्रमित कर जोड़ा जा रहा है और उन्हें जुआ व सट्टा की भयावह लत लगाई जा रही है, जो भावी पीढी़ के लिये भयावह स्थिति पैदा करने वाली है। देश के अनेक नामचीन लोगों के द्वारा ऐसी भ्रामक कंपनियों का प्रचार-प्रसार किया गया, जिसकी वजह से देश के अनेकों यूवा इस के चंगुल में फंसने जा रहे हैं| आज स्थिति ये है कि देश के बहुत से युवा इस लत की वजह से कर्ज में दब कर गलत दिशा में बढ़ने लगे हैं। साथ ही साथ इनकी मानसिक स्थिति भी ख़राब होने लगी है। कर्ज में फंसे युवक-युवतियां अपराध की ओर भी बढ़ रहे हैं, जो आने वाले समय में हम सब के लिए अत्यंत ही खतरनाक स्थिति पैदा करने वाला है। सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि फ़ैन्टसी गेमिंग के नाम पर ऑनलाइन जुआ व सट्टा करवाने वाली वेबसाइट और मोबाईल ऐप्प को तुरंत प्रभाव से बैन किया जाये और ऐसी कंपनियों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाये |