एसडीएम ने मेले में पशुबलि और डीजे पूर्णतया पाबंद दिया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] जीणमाता शक्ति पीठ मंदिर की धर्मशाला में नवरात्र प्रारंभ होने से पूर्व दांतारामगढ़ प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मेला 2 अप्रैल से शुरू होगा जो 10 अप्रेल तक भरेगा। उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सकीय सुविधा, एंबुलेंस ,पुलिस विभाग, मंदिर कमेटी की व्यवस्थाएं, पीडब्ल्यूडी विभाग रोड से संबंधित व्यवस्था इत्यादि सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने मेले में व्यवस्थित तरीके से व्यवस्थाओं को संभालने के लिए निर्देश दिये। उप जिला कलेक्टर राजेश मीणा ने बताया कि मेले में शराब, डीजे और पशुबलि पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखना जो उल्लंघन करने का करते हैं नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। मंदिर पुजारी रजत पाराशर ने मंदिर कमेटी के द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था के साथ अनुशासन बनाए रखने के लिए अपेक्षा की। इस मौके पर उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार मीणा, तहसीलदार विपुल चौधरी, आरपीएस विकास कुमार, थानाधिकारी कैलाशचंद, रजत पुजारी, कमल पुजारी, पलसाना विकास अधिकारी गोपालसिंह बोचल्या व सुभाष शेषमा सहित अधिकारी मौजूद रहे।