सांसद राहुल कस्वां ने संसद में की
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त चूरू लोकसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र चूरू में काफी संख्या में जैन धर्म के अनुयायी निवास करते हैं, और ये अधिकतर व्यापारी वर्ग से संबंध रखते हैं जो देश विदेश में व्यापार हेतु आवागमन करते हैं। इस वर्ष जून महीने में जैन धर्मगुरु आचार्य श्री महाश्रमण जी चातुर्मास हेतु छापर शहर में पधार रहे हैं, यह हम सब क्षेत्र वासियों के लिए गौरव की बात हैं। इस दौरान देश विदेश से काफी संख्या में श्रध्दालुओं के छापर पहुंचने की उम्मीद हैं, लेकिन छापर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सांसद कस्वां ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र के आमजन के द्वारा पिछले काफी समय से विभिन्न स्थानों पर ट्रेनों के ठहराव हेतु मांग की जा रही है। वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक चूरू लोकसभा क्षेत्र के कई ऐसे स्टेशन हैं जहां ट्रेनों का ठहराव नितांत आवश्यक है। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि आमजन की इस अति आवश्यक मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 22421/22 व 22481/82 का ठहराव छापर व पड़िहारा में, गाड़ी संख्या 22437/38, 14717/18 व 19333/34 का ठहराव राजलदेसर में किया जाये। चूंकि इन स्टेशनों के पास ही लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र सालासर धाम भी स्थित है, अत: इन ट्रेनों के ठहराव से देश भर के श्रध्दालुओं को लाभ मिलेगा। सांसद ने कहा कि मेरे लोकसभा के नागरिकों द्वारा पिछले काफी समय से गाड़ी संख्या 14727/28 का ठहराव सिध्दमुख व अनुपशहर में तथा गाड़ी संख्या 19807/08 का रामपुरा बेरी किये जाने की मांग भी काफी समय से की जा रही है। ये बहुत ही महत्वपूर्ण स्टेशन हैं। इनकी जनसँख्या लगभग 10000 या उससे अधिक है। इन स्टेशनों पर उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव से अनेकों लोगों को आवागमन में लाभ व सुविधा मिलेगी।