राजस्थान मेघवाल परिषद् प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक पुष्कर में हुई संपन्न
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गाँधी द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई
अजमेर, राजस्थान मेघवाल परिषद् प्रदेश कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल की अध्यक्षता में रंच रिसोर्ट पुष्कर जिला अजमेर में संपन्न हुई। बैठक में संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा हुई और भविष्य में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल ने कहा- राजस्थान प्रदेश में दिन प्रतिदिन दलित समाज पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। दलित समाज में भी मेघवाल समाज पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहे हैं। सभी को संगठित होकर समाज पर बढ़ रहे अत्याचारो पर अंकुश लगाने की आवश्यक है। राजनीतिक दबाव व भ्रष्टाचार के चलते एट्रोसिटी के मुकदमों में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है, जिसकी वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। सामाजिक एकता के बल पर सरकार पर दबाव बनाकर बढ़ते अपराधों में कमी लाई जा सकती है। जब तक मेघवंश मेघवाल समाज अपनी सामाजिक एकता का प्रदर्शन सरकार के खिलाफ नहीं करेगा, तब तक मेघवाल समाज आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ता जायेगा। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गाँधी द्वारा नवनियुक्त सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। बैठक में सदस्यों ने राजस्थान मेघवाल परिषद् के रजिस्ट्रेशन नंबर से फर्जी कार्यकारिणी बनाकर फर्जी नियुक्ति देने और अवैधानिक रूप से समाज से पैसा वसूलने का मामला सदन में उठाया। सदस्यों ने बताया कि कुछ लोग साजिशपूर्वक राजस्थान मेघवाल परिषद के रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज कर समाज के लोगों को गुमराह कर रहे हैं और समाज से गलत रूप से पैसा हड़प रहे हैं। विचार विमर्श के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया। अगर दोषी व्यक्ति समाज के सामने अपनी गलती स्वीकार कर माफी नहीं मांगते हैं तो जल्दी ही उन पर मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा। बैठक में उपस्थित प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, प्रदेश प्रवक्ता गजानन्द सरावता, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनोहरलाल मोरदिया, रतनलाल सोलंकी जोधपुर, चूनाराम बॉस, ओमप्रकाश सोलंकी, पारसमल, राजीव कुमार झाला, गंगानगर जिलाध्यक्ष धन्नाराम, चूरू जिलाध्यक्ष तिलोक चंद कटारिया, पाली जिलाध्यक्ष सोहनलाल गुणपाल, अजमेर जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र चौहान, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नवीन परिहार, जयपुर जिलाध्यक्ष राजकुमार, नागौर जिला संयोजक सेवाराम झाला, अजमेर जिला महासचिव लादूराम गरवा, नवीन मेघवाल आदि ने बैठक को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। जो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य किसी कारणवश बैठक में भाग नहीं ले सके, उन्होंने ऑनलाइन बैठक में भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में भाग लेने राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे राजस्थान मेघवाल परिषद् के सदस्यों व पदाधिकारियों के रहने व खाने की व्यवस्था संगठन की अजमेर इकाई द्वारा की गई। इस मौके पर पशुपालन विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत राष्ट्रीय स्तर के घुड़सवार नवीन परिहार का राजस्थान मेघवाल परिषद द्वारा सम्मान किया गया। राजस्थान मेघवाल परिषद् के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अजमेर जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र चौहान, महासचिव लादूराम गरवा, गजानंद सरावता और अजमेर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।