बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन के लिए बैठक आयोजित
सीकर, महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, बाल विवाह रोकथाम की जिला स्तरीय आमुखीकरण की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता म कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल अधिकारिता विभाग द्वारा तैयार करवाये गये ‘‘ आओ मिलकर बाल विवाह रोकें‘‘ पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिले में बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए सभी विभागो को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार की कल्याणकारी य¨जनाओं से बेटियो को लाभांवित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि चाईल्ड लाईन का आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण रोल होगा। बाल विवाह की रोकथाम के लिए आमजन को कोई सूचना मिले तो वे टोल फ्री नम्बर पर सूचित करें ताकी संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि जो बालिकाए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी है उनकों सक्षम बनाने के लिए जिले में सक्षम अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से बालिकाएं सक्षम बन सकेंगी। स्वास्थ्य शिक्षा,सुरक्षा बारे में बालिकाओं को जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बालिकाओं की शादी होने के बाद कुछ बालिकाओं की पढ़ाई छुट जाती है तो ऐसे बच्चियां शिक्षा से वंचित नहीं रहनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बालिकाओं के लिए शौचालय होना आवश्यक है। उन्होंने महिला घरेलू हिंसा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं में हिम्मत और साहस भरना जरूरी है ताकि वे अपनी शिकायत कर सके और कानूनी सहायता प्राप्त कर सके। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रसद अधिकारी राजपाल यादव इन्दिरा शर्मा निदेशक सांख्यकी प्रा. शि., सुमन पारीक उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, ताराचंद मीणा प्रधानाध्यापक, बीएल मील, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डीके शर्मा, राजेन्द्र सिंह संरक्षण अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी हमीद अली कुरेशी एवं बी.बी.बी.पी टास्क फोर्स के समस्त सभी सदस्य उपस्थित रहें।