तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान
सीकर, राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान और तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान को लेकर बनाई गई 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का सेवन करने वाले लोगों के चालान काटने की कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थाओं में विभाग की टीम जाकर युवाओं तथा बच्चों को तम्बाकू, बीडी, सिगरेट तथा अन्य नशीली वस्तुओं के सेवन से पड़ने वाले शारीरिक व मानसिक नुकसान के बारे में जागरूक कर रही है। वहीं स्कूलों में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन के पास स्थित अरबन पीएचसी नंबर तीन में आशा सहयोगिनियों, एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को तम्बाकू निषेध शपथ दिलाई गई। इधर, एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने सीकर शहर के श्री कल्याण अस्पताल के पास सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान का सेवन करते पाए जाने पर 11 जनों के चालान काटे और उनको तम्बाकू व धूम्रपान सेवन से होने वाले दुष्प्रभावांे से अवगत कराते हुए सार्वजनिक स्थानांे पर धूम्रपान नहीं करने के बारे में समझाया। खाद्य वस्तुओं के 3 सैम्पल लिए इस दौरान एफएसओ रतन गोदारा व मदन बाजिया ने दुकानों पर खाद्य वस्तुओं की जांच की और जांच के लिए तीन सैम्पल लिए। उन्होंने व्यापारियों को तम्बाकू जनित उत्पाद प्रदर्शित नहीं करने की हिदायत दी। वहीं सीकर शहर में मावा, घी व दूध के सैम्पल लिए। सभी सैम्पलों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यापारियों को आमजन को शुद्व खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।