ताजा खबरसीकर

भारतीय मजदूर संघ ने मनाया अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस

रीको इंडस्ट्रीज अजीतगढ़ के बालाजी मंदिर में

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] रीको इंडस्ट्रीज अजीतगढ़ के बालाजी मंदिर में रीको की सभी फैक्ट्रियों के मजदूरों ने सामुहिक कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया इस मौके पर युवा नेता सुरेन्द्र मीणा ने बताया की राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान देने वाले संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के समस्त श्रमिक बंधुओं को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं दी,इस अवसर पर हम सभी अपने श्रमिक बंधुओं के हितों के संरक्षण का संकल्प लें। ओर जो मजदूरों के संघटन के नाम पर मजदूरों से अवैध वसूली करते है और मालिकों से दलाली करते है ऐसे संघटनों को चिन्हित करके नजरअंदाज किया जाना जरूरी हो गया है, प्रबंधन एवं मालिकों व यूनियन की मिलीभगत से मजदूर शोषित हो रहा है अपने हक के लिए आगे आना होगा और अपने हक के लिए लड़ना होगा। रीको की बहुत से फैक्ट्रियों में मजदूरों का शोषण हो रहा है। बारी बारी से अन्य वक्ताओं ने भी श्रमिक कानून, श्रमिकों के संरक्षण व ठेका प्रथा बंद हो मजदूरों को इस संदर्भ में सचेत किया। गौरतलब है कि पिछले दो साल से रीको की विभिन्न फैक्ट्रियों के मजदूरों से चंदे के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी मजदूरों को डरा धमकाकर इस तरह की वसूली निंदनीय है यूनियन के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि इस तरह की कभी भी वसूली के लिए आये तो हमें बताएं। श्रमिक दिवस पर भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष हरसा राम, जिला कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गोपाल मीणा ,सचिव कैलाश यादव ,पी डी यादव ,मामराज बुनकर ,बहादुर सिंह चौधरी, हंसराज कुमावत ,दिनेश सैनी, शेर सिंह चौधरी ,रामवरूप यादव ,मनोज गुर्जर, नन्दलाल गुर्जर जगदीश प्रसाद वर्मा, धोलू यादव, मालीराम जाट, मुकेश यादव, किशोर चौधरी, अजित सिंह शेखावत, अरुण कांवत आदि मजदूरों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button