प्रशासन शहरों के संग
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नानी बाई मड़दा स्कूल में चल रहे प्रशासन शहरों के संग शिविर का औचक निरीक्षण किया और अधिक से अधिक नागरिकों को शिविर से लाभान्वित करने के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर वहां विभिन्न विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर महिला आयोग अध्यक्ष ने नाराजगी जताई और शिविर की व्यवस्थाओ के संबंध में जिला कलक्टर एवं एसडीएम से बातचीत की। उन्होंने डिस्कॉम एसई, पीएचईडी एसई और सीएमएचओ से दूरभाष पर वार्ता कर विभागीय अधिकारियों को शिविरों में भेजने के लिए कहा। इस मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि शिविरों के आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के कल्याण के अपेक्षा के साथ इन शिविरों की शुरुआत की है ताकि लोगों के बरसों से अटके हुए काम इन शिविरों में हो सके। इसलिए इन शिविरों का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए तथा शिविरों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के काम इन शिविरों में शामिल किए गए हैं, उनके प्रतिनिधि आवश्यक तौर पर इन शिविरों में होने चाहिए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे शिविरों में आकर विभिन्न विभागों से जुड़े अपने काम करवाएं। इस दौरान शिविर सह-प्रभारी सीताराम मीणा, रियाजत खान, पार्षद चंदा देवी, सीताराम खटीक, दीपिका सोनी, महेश मिश्रा, अब्बाज काजी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्षद व आमजन मौजूद रहे।