झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर कुड़ी ने की उदयपुरवाटी व नवलगढ पंचायत समिति में जनसुनवाई

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, जनप्रतिनिधियों व आमजन की सुनी समस्याएं

झुंझुनू, राज्य सरकार की आमजन के पास जाकर उनकी समस्या का समाधान करने की मंशा के अनुसार जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पंचायत समिति उदयपुरवाटी व नवलगढ़ में सरपंचों, जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सरपंचों व जनप्रतिनिधियों व आमजन से ग्राम पचायतों की समस्याएं जानी। इस दौरान ग्राम पचायत बाघोली के सरपंच जतन सैनी ने अपने ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन योजना से सम्बन्धित समस्या पर विस्तार से चर्चा की। बाघोली सरपंच ने पेयजल टैंकर आपूर्ति में अनियमितता के बारे में बताया तो जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने जलदाय विभाग के अधिकारियोें को सख्त लहजें में कहा कि वे ग्रामीणों को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत बामलास के सरपंच जयपाल ने अपने ग्राम पंचायत में सड़क संबंधी समस्या को लेकर पीएचईडी के अधिकारियों की शिकायत की। जिस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों में संतोष नजर आया। इसके बाद जिला कलक्टर कुड़ी नवलगढ़ पहुंचे। जहां पचायत समिति सभागार में उन्होंने जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ विभिन्न मुद्दों पर जनसुनवाई की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य असीम पूनिया ने बाय में ऊंचाई पर बन रही पानी टंकी का मुद्दा उठाया, जिस पर कलक्टर ने जलदाय विभाग के एसई हरीराम कड़वासरा को मौका देखकर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। नवलगढ पचायत समिति में नए कनेक्शनों पर सामान नहीें होने की शिकायत पर स्थिति स्पष्ट करते हुए एस ई ने बताया कि निजी तौर पर खरीद कर सकते है ग्रामीण, जिला कलक्टर ने भी वि़द्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकल ट्रिपिंग की वजह से हो रहे फाल्ट को जल्द ठीक करें ताकि पेयजल आपूर्ति प्रभावित नहीं हो। चिकित्सा विभाग से संबंधी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई समस्या सामने नहीं आई। जिला कलक्टर महोदय ने चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को लेकर जनप्रतिनिधीयों व स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गरीब तबके के लोग जिनका एनएफएसए और बीपीएल में नहीं है, उनके रजिस्टे्रशन के लिए दानदाता आगे आए। जिससे उन लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल सके। आपात स्थिति में तो कलक्टर भी रजिस्टे्रशन कर सकता है लेकिन उसको बाद में भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिला कलक्टर कुड़ी ने बताया कि राज्य सरकार आमजन की परेशानीयों को दूर करने के लिए माह के प्रथम गुरूवार, ग्राम पचायत स्तर पर, द्वितीय गुरूवार का उपखण्ड स्तर पर, व तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई अधिकारियाें द्वारा आयोजन करवा रही है। जिससे आमजन को दर-दर नहीं भटकना न पड़े। जिला कलक्टर लक्ष्मणसिंह कुड़ी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हमें राज्य सरकार की आकांक्षाओं पर खैरा उतरना हैे और अधिकारी अपने स्तर की समस्या का निपटारा वहीं कर दे ताकि उच्च अधिकारी के पास नही आना पड़े। जिस विभाग के अधिकारी जितना अच्छा काम करेंगे मेरे पास उतनी ही कम शिकायतें आएगी।

Related Articles

Back to top button