फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया
झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज झुन्झुनू फ्लोरेंस नाइटिगेल के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ढूकिया हॉस्पीटल कें वरिष्ट फिजीेशियन डॉ. भारत भूषण ने छात्र-छात्राओं को कहा कि एक डॉक्टर और मरीज के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी नर्स होती हैं। डॉक्टर केवल दवाओं को निर्धारित करता है और रोग का निदान करता है लेकिन आखिर में यह नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की वास्तविक जिम्मेदारी निर्भर करती है। नर्सिंग स्टाफ के बिना कोई भी चिकित्सा सुविधा एक दिन के लिए भी काम नहीं कर सकती है। निर्देशक दयानन्द सिंह ढूकिया ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिगेल के जीवन से प्रेरणा लें कि उनकी सर्म्पण सेवा भाव के कारण आज सम्पूर्ण विश्व में उनके जन्म दिन को नर्सेज डे के नाम से मनाया जा रहा है। सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से प्ररेणा ले और मानव सेवा करें। इस अवसर पर बी.एस.सी. नर्सिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहनलाल, विकास सैनी, रवी सैन, स्वाति पूनियां जीएनएम में अनिका, निकिता वर्मा, ज्योति, प्रीया, अंजू,नसरीन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर इन सभी छात्र-छात्राओं को पुरूष्कृत किया गया एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्राचार्य विवके त्रिपाठी ने नव आगुतांक छात्र-छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिगेल प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई छात्र रेजिनरॉय ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर बेहतर परीक्षा परिणाम देने पर सभी नर्सिंग ट्यूटर का अभिनंदन किया गया तथा अध्यक्षा सुन्दर ,कॉलेज स्टाफ व छात्र-छात्राऐ उपथित थे।