पोर्टल पर करना होगा आवेदन
चूरू, बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के क्रम में राज्य सरकार द्वारा पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र को औद्योगिक दर्जा दिया जाकर मान्यता प्रदान की गई है। पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र की इकाइयों से औद्योगिक मानदंड के अनुसार दरें आहरित की जाएंगी। पर्यटन उपनिदेशक भानुप्रताप ने बताया कि औद्योगिक लाभ हेतु पर्यटन विभाग द्वारा एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट जारी किये जाएंगे। इसके तहत होटेल एवं मोटल, हैरिटेज होटल, बजट होटल, रेस्टोरेंट, केफैटेरिया रिसोर्ट, स्पोर्ट रिसोर्ट, हैल्थ रिसोर्ट, कैम्पिंग साइट, अम्यूमेन्ट पार्क, एनिमल सफारी पार्क, कन्वेशन सेंटर, म्यूजियम, रोप-वे, ट्यूरिस्ट लग्जरी कोच, कैरावेन, क्रूज ट्यूरिज्म, मुख्यमंत्री लघु उद्योग योजना, राज उद्योग प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभ प्राप्त पर्यटन इकाइयां, राज. पर्यटन विकास निगम के होटल एवं केन्द्र व राज्य सरकार के अधीन समस्त राजकीय म्यूजियम पात्र होंगे। इन इकाइयों को एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट के लिए राज्य सरकार के SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर Tourism Dept. Services App पर पर्यटन विभाग को ऑनलाईन आवेदन करना होगा। बीकानेर संभाग के जिलों में ऑनलाईन आवेदनों के परीक्षण एवं एनटाइटलमेन्ट सर्टिफिकेट जारी करने हेतु उप निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र बीकानेर को अधिकृत किया गया है।