जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू ने बताया
चूरू, राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ते के लिये आवेदन करने वाले 2400 युवाओं के आवेदन पत्र रोजगार सेवा निदेशालय द्वारा अप्रूव्ड किए गए हैं। इन सभी को 4000-4500 रुपये बेरोजगारी भत्ता अधिकतम 2 वर्ष की अवधि के लिये दिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता के लिये आवेदन करने वाले सभी युवाओं को अपनी एसएसओ आईडी लॉग इन कर चैक करने तथा अप्रूव्ड आवेदन वाले सभी आवेदकों को अप्रूव्ड दिनांक से 15 दिन की निर्धारित अवधि से पूर्व ही अपनी तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र या प्रशिक्षण हेतु अपनी सहमति पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है ताकि विभाग आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र ही पूर्ण कर उनका बेरोजगारी भत्ता शुरू किया जा सके। विभाग आवंटन पश्चात इन्टर्नशिप ज्वाइन कर निर्धारित अवधि 7 दिवस में ज्वॉइनिंग रिपोर्ट पोर्टल पर आनलाईन अपलोड करनी है तथा हर माह की 5 तारीख से पहले-पहले अपनी उपस्थिति कार्याध्यक्ष से प्रमाणित करवाकर एसएसओ आईडी के माध्यम से आनलाईन अपलोड करनी है। अप्रूव्ड आवेदन वाले सभी आशार्थियों को रोजगार कार्यालय द्वारा भी मैसेज भेजा जा चुका हैै। सभी विभागीय निर्देशों की पालना करना आशार्थी की स्वयं की जिम्मेदारी है। इन निर्देशों की पालना निर्धारित समय पर नहीं करने पर उनका बेरोजगारी भत्ता बंद हो जायेगा जो कि पुनः शुरू नहीं किया जा सकेगा। अतः सभी कार्य निर्धारित समयावधि में ही पूर्ण करें ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू ने बताया कि ऎसे आवेदक जो कि स्नातक उपाधि के पश्चात् भी किसी संस्थान में नियमित अध्ययन कर रहे हैं बेरोजगारी भत्ता प्राप्ति हेतु अपात्र हैं। अगर ऎसा कोई आशार्थी बेरोजगारी भत्ता लेते हुए पाया गया तो ना सिर्फ बेरोजगारी भत्ता की राशि की वसूली की जायेगी बल्कि आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।