कोर्ट में चल रहे मामलों का करवाया राजीनामा, मामला निपट जाने के बाद पति मुकर गए वादे से
विवाहिता को किया जान से मारने का प्रयास भी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच को किया शुरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दो सगी बहिनों को उनके पति के द्वारा धोखा देने तथा जान से मारने की नियत से पशुओं की दवा पिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने 25 वर्षीय विवाहिता के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चैनपुरा निवासी 25 वर्षीय बनारसी द्वारा दिए गए बयान में उल्लेख किया गया है कि उसकी शादी करीब 9 वर्ष पूर्व तारानगर के गांव बधड़ा निवासी रमेश लुहार के साथ हुई थी। बनारसी की बहिन की भी शादी रमेश के भाई के साथ इसी दिन हुई थी। दोनों के पतियों ने तलाक के लिए तारानगर में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिस पर वह और उसकी बहिन द्रोपदी ने रतनगढ़ थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा एवं न्यायालय में भरण-पोषण के लिए वाद दायर किया था। इस दौरान तारानगर न्यायालय द्वारा दोनों के बीच आपसी समझौता करवाते हुए पुन: एक साथ रहने के लिए राजीनामा करवा दिया तथा मामले को उठा लिया गया। इसके पश्चात रतनगढ़ में भी चल रहे मामलों में सहमती बन गई। छह जून को दोनों बहिने ससुराल जाने के लिए न्यायालय से अपने गांव चैनपुरा आई, तो रमेश ने जबरन उन्हें गाड़ी से उतारते हुए कहा कि हमें तो मुकदमा उठवाना था। रमेश बनारसी को जबरन कमरे में ले गया तथा जहर समझकर पशुओं को दी जाने वाली दवा उसे पिला दी और ससुराल लेकर नहीं गया। दवा के सेवन से बनारसी की तबीयत बिगड़ गई, जिस पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।