25 किलोमीटर साइकिल चलाकर एसडीएम ने किया नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण
साईकलिंग करते हुए पहुंचे गांव कनवारी, कनवारी में किया एसडीएम ने नरेगा कार्य का निरीक्षण
60 में से 24 श्रमिक मिले नरेगा कार्य में अनुपस्थित, कार्य पर मौजूद श्रमिकों की हाजरी भी नहीं हुई थी दर्ज
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर एसडीएम ने किया नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण। जी हा, जो लोग समझते है कि अधिकारी गाड़ियों बिना कदम भी नहीं रखते है उनकी धारणा को इन एसडीएम साहब ने कई बार तोडा है। एक बार पहले यही साहब सालासर से बीकानेर जाने वाली लोक परिवहन की बस में अनियमितता दिखाई देने पर साइकिल से पीछा कर पकड़ कर कार्रवाई करवा चुके है। वह बस बिना रुट के संचालित हो रही थी। वही एसडीएम बिजेंद्रसिंह सुबह साईकिल से तहसील के गांव कनवारी पहुंचे तथा कनवारी के जोहड़ में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान नरेगा कार्य में काफी अनियमिताएं मिली। सुबह 9 बजे एसडीएम कार्य स्थल पर पहुंचे, तो पंजीकृत 60 श्रमिकों में से 24 अनुपस्थित मिले, जो 36 श्रमिक उपस्थित थे, उनकी भी रजिस्टर में हाजरी दर्ज नहीं की गई। जबकि नरेगा का कार्य समय सुबह सात से 11 बजे तक का है। उक्त अनियमितता पर एसडीएम ने सरपंच को मौके पर बुलाया। वहीं उपस्थित मेट को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नरेगा कार्यों में बरती जा रही अनियमतताओं को दुरूस्त करने के लिए पंचायत समिति के बीडीओ दुर्गाराम पारीक को पत्र भी लिखा है। एसडीएम हमेशा की तरह आउट एरिया में साईकलिंग कर रहे थे। इसी दौरान वे सालासर रोड पर पहुंच गए। लगभग 20-25 किलोमीटर चलने के बाद सुबह 9 बजे नरेगा श्रमिक जाते हुए दिखाई दिए, तो उन्होंने पूछताछ की, तो पता चला कि कनवारी के जोहड़ में नरेगा कार्य चल रहा है, तो वे साईकिल से ही वहां तक पहुंचे। मौके पर पहुंचे, तो उन्हें ये अनियमितताएं दिखाई दी, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बीडीओ को भविष्य में कौताही नहीं बरतने तथा समय पर नरेगा कार्य शुरू करने के लिए पत्र लिखकर निर्देशित किया है।