सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब को लेकर है रंजिश
बाकरा गांव स्थित शराब ठेके पर तोडफ़ोड और आग लगाने का है मामला
झुंझुनू, सदर थाना इलाके बाकरा गांव स्थित शराब ठेके पर तोडफ़ोड और आग लगाने के आरोप में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि पंकज उर्फ पिंटू (19)पुत्र धर्मपाल निवासी बाकरा तथा कर्मवीर (32)पुत्र रामकिशन निवासी टीबा बसई थाना खेतड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तार के लिए एसपी ने टीम का गठन किया था। दबिश देकर टीबा बसई से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि इस सम्बन्ध में 20 जून को हबीब अली पुत्र खाजू खां ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके नाम से बाकरा गांव शराब ठेका है। उसने बताया कि 19 जून रात करीब 8 शराब ठेके को बंद कर दिया था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सुरेन्द्र उर्फ लीलू भालोठिया, उसका बेटा नीकू, पिन्टू तथा दो अन्य व्यक्तियों के साथ रात करीब 12 बजे के आसपास हमारे शराब ठेके पर आया। शराब ठेके के बराबर में कच्ची छान लगा रखी थी। उसको जला दिया। शराब ठेके पर सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे तोड दिए। शराब ठेके में तोड़फोड़ कर दी। सेल्समैन फिरोज ने पीडि़त हबीब के पास फोन किया, फोन करने के बाद पार्टनर मनोज कुमार शराब ठेके पर पहुंचे। आरोपियों ने मनोज से मारपीट की और मौके से फरार हो गए। इसके बाद रात करीब डेढ़ ठेके में पार्टनर मनोज के घर पहुंच मारपीट की। घर का सामान तोड़ दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।